दुर्ग की अबोध बालिका के साथ रेप और हत्या पर कांग्रेसियों ने दुर्भाग्यजनक एवं अमानवीय घटना पर मोमबत्ती जलाकर दिवांगत बच्ची को दी श्रद्धांजलि

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। विगत दिनों दुर्ग में घटित 6 वर्षीय अबोध बालिका के साथ रेप एवं हत्या के अत्यंत दुर्भाग्यजनक एवं अमानवीय घटना के विरोध में तिरंगा चौंक पर कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाकर दिवांगत बच्ची को श्रद्धांजलि दी गई एवं शासन प्रशासन से घटना की उचित जांच कर संबंधित दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओ सहित व्यापारी भी उपस्थित रहे और सभी ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कठोर कार्यवाही करने की मांग की जिसमे प्रमुख रूप से साबिर खान, रामकुमार वर्मा, नरेन्द्र देवांगन, युगल पांडेय, सेवाराम गुप्ता, ओमराठौर, वीरू यादव, हरीश भाई ठक्कर, अवध यादव, संदीप सरकार, केशु सिन्हा, अमित मिरी, ऐश्वर्य यदु, महेंद्र राजपूत, अमृत पटेल, नंदू गोस्वामी, रमेश मेश्राम, शीतल मानिकपुरी, मनोज सोनवानी, हेमंत दीवान, मो.जुबेर, पुलेश ध्रुव, सुमीत ध्रुव, रौनक यादव उपस्थित थे ।