पहलगाम आतंकी हमला : मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप आज दिल्ली के बाज़ार बंद रहेंगे

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के चलते देशभर में शोक की लहर देखी जा सकती है। हर कोई अपने-अपने तरीके से अपने दर्द को बयां कर रहा है। इसी कड़ी में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप आज दिल्ली के बाज़ार बंद रहेंगे। कैट ने व्यापारिक संगठनों से बंद को सफल करने की अपील की है।