ट्रंप का बड़ा ऐलान! अब "भारत" के ऊपर लगेगा 26% टैरिफ
Now 26% tariff will be imposed on India

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज पारस्परिक टैरिफ लगाने को लेकर बड़ा एलान किया है। व्हाइट हाउस ने इस दिन को मुक्ति दिवस (Liberation Day) बताया है। व्हाइट हाउस से उनकी प्रेस कांफ्रेस जारी है। अपने संबोधन में भारत का जिक्र करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के मामले में निर्णय मुश्किल रहा। प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे। वो मेरे अच्छे दोस्त हैं। अमेरिका ने भारत पर 26% पारस्परिक टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है।
मेक अमेरिका वेल्थी अगेन इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत बहुत, बहुत सख्त है। भारत के प्रधानमंत्री अभी-अभी अमेरिका का दौरा करके गए हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वे हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेते हैं और हम उनसे लगभग कुछ भी नहीं लेते।