करीबी मुकाबले में RCB ने मारी बाजी, राजस्थान को 11 रनों से चटाई धूल

नई दिल्ली। RCB ने IPL 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराया। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी।
राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए जोश हेजलवुड ने 4 और कुणाल पांड्या ने दो विकेट लिए। RCB की IPL 2025 में ये छठी जीत है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने लगातार 5वां मुकाबला गंवाया है।