ओड़िसा के चार कबाड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : आंगनबाड़ी का ताल तोड़कर किए थे बैटरी पार

ओड़िसा के चार कबाड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : आंगनबाड़ी का ताल तोड़कर किए थे बैटरी पार

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट

गरियाबंद । बैटरी चोरी कर भाग रहे ओड़िसा प्रान्त के चार आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया। मैनपुर पुलिस टीम की कार्रवाई है। बुधवार को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अमलोर के आंगनबाडी में रखे 2 नग बैटरी को कबाडी वाले छोटा हाथी में आये आंगनबाडी का ताला तोडकर आंगनबाड़ी में रखे 2 नग बैटरी को चोरी कर छोटा हाथी वाहन क्र. ओडी 26 ई 8231 में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जा रहे कि रिपोर्ट पर थाना मैनपुर में अपराध धारा 331(3),305,3(5) बीएनएस. चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
मुखबिर सूचना पर थाना से पुलिस स्टाफ घटना स्थल रवाना हो कर घेराबंदी कर दो पुरुष एवं दो महिला आरोपियों को पकड़ा गया। सभी आरोपियों का बारी-बारी से नाम पता पूछने पर अपना नाम शान बाबू निवासी सुरजा नगर नुआपाडा ओड़िसा , गुनिया भुंजिया निवासी सुरजा नगर नुआपाडा ओड़िसा , बसंती भुंजिया पति गुनिया भुंजिया सा. सुरजा नगर नुआपाडा ओड़िसा , रूखमणी भुंजिया पति मनोहर भुजिया  सुरजा नगर नुआपाडा ओड़िसा का रहने वाला बता कर चोरी करना स्वीकार किया। जिसे समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के कब्जे से 2 नग बैटरी एवं चोरी में इस्तेमाल किए गए एक छोटा हाथी वाहन को बरामद कर समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस ले कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

उक्त में थाना मैनपुर के थाना प्रभारी  शिवशंकर हुर्रा, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल, प्रधान आरक्षक चुडामणी देवता, प्रहलाद थानापति, आरक्षक कोमल धृतलहरे, प्रवीण वर्मा,  मोती लाल भुआर्य,  अमरजीत कुर्रे, यादराम पटेल, महिला आरक्षक  धनेश्वरी साहू व थाना मैनपुर के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।