ईशिका लाईफ फाउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान का हुआ आयोजन

सुप्रसिद्ध गायिका शाहनाज अख्तर के भजनों में रातभर झूमते रहे लोग
छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में योगदान देने ववालों का किया गया सम्मान
जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय में मंगलवार की शाम गीत, संगीत और नृत्य के अनोखे संगम के बीच मशहूर सिंगर शाहनाज अख्तर ने अपनी आवाज की जादू से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ईशिका लाईफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान समारोह में शाहनाज अख्तर ने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के लिए विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। उन्होंने सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से एक जागरूकता अभियान भी चलाया, जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर संदेश दिए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध संगीत और नृत्य के जरिए कलाकारों के साथ प्रस्तुति देते हुए अभिनेत्री एवं गायिका शाहनाज अख्तर ने इस शाम को अपनी मधुर संगीत से और भी यादगार बना दिया। शाहनाज अख्तर के अलावा, कई चर्चित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान नितिन दुबे समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियों को छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन व्यक्तियों को प्रदान किया गया, जिन्होंने समाज, कला, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है। कार्यक्रम संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और समाज सेवा से जुड़े लोगों को सम्मानित कर उनके योगदान को समाज के सामने लाना है। कार्यक्रम में दौरान प्रख्यात लोक भजन गायिका शहनाज अख्तर, जांजगीर विधायक ब्यास कश्यप, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अमर सुल्तानिया, जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सदस्य लोकेश राठौर तथा ईशिका लाइफ फाउंडेशनके संस्थापक गोपाल शर्मा के हाथों व्यापारी सेवा समिति राहौद के सदस्यों को राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्रतिभा की धनी थी ईशिका
आपकों बता दें कि ईशिका शर्मा विविध प्रतिभा की धनी थी। छोटे से उमर में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर मीडिया के क्षेत्र में खूब नाम कमाया। लेकिन एक घटना में वो सबकों छोड़कर चले गईं। उनकी याद में पिता गोपाल शर्मा ने ईशिका लाईफ फाउंडेशन की स्थापना की है। इसका फाउंडर गोपाल शर्मा हैं वे अपनी पुत्री ईशिका शर्मा की याद में समाज में कला, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को एक मंच प्रदान कर समाज में बदलाव लाने वाले और समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वालों का सम्मान किया जा रहा है।