पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि*

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि*

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट

इस कायराना हरकत का सरकार जवाब जरूर देगी : अंबेश जांगड़े

आतंकियों की कायराना करतूत**नारायण चंदेल

नारायण चंदेल पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले मे धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से गलत है। कोई भी कारण, कोई भी विश्वास, कोई भी विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकती। ये कैसी लड़ाई है। जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं।  हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि पीड़ित परिवारों को किस दर्द और आघात से गुजरना पड़ रहा होगा। उनको इस असहनीय दुख से उबरने की शक्ति मिले। हमें आपके साथ हुए इस अमानवीय घटना के लिए बहुत दुख है। हमे उम्मीद है कि इन आतंकवादियों को जल्द से जल्द पकड़कर  कड़ी से कड़ी सजा देकर दंडित किया जाएगा।

पहलगाम आतंकी हमला: मानवता की हार

अंबेश जांगड़े जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े ने श्रध्दांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम मे आतंकवादियो दवारा आम नागरिको को
धर्म के नाम पर हत्या ठीक नही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश शोक मे डूबा हुआ है
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके के बैसरन घाटी में हुए भयानक आतंकी हमले में  26 लोगों की मौत और कई घायल हो गए।  इस दर्दनाक घटना की देश-विदेश में कड़ी निंदा हो रही है। भारत के कई जाने-माने लोगो ने भी इस हमले और सभी देशवासियों से एकजुट होने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि हर बार जब एक निर्दोष की जान जाती है तो मानवता हारती है। आज कश्मीर में जो हुआ उसे देखना और सुनना दिल दहला देने वाला है। यह दर्द बहुत करीब से महसूस होता है।- पहलगाम मे निर्दोष पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। उन परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं। हिंसा के ऐसे कृत्यों के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है।


‘प्रभावित परिवार एक अकल्पनीय परीक्षा से गुजर रहे होंगे। भारत और दुनिया दुख की इस घड़ी में उनके साथ है। हम लोगों की मौत पर शोक मनाते हुए उनको सादर श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।’ ‘पीड़ितों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को शांति और शक्ति मिले और उनके ऊपर हुए इस क्रूर कृत्य के लिए जल्द से जल्द न्याय मिले।

सभा में पूर्व सांसद कमला पाटले, सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, विवेका गोपाल, अमर सुल्तानिया,जितेंद्र देवांगन,मंडल अध्यक्ष हितेश यादव, रेखा गढ़वाल,पुष्पेंद्र सिंह,मोहन यादव,अनुराग तिवारी,पंकज अग्रवाल, सोनू यादव,संतोषी दुबे, प्रेमलता कौशिक,विवेक सिंह, दिनेश राठौर,रघु कश्यप,गुडडु कहरा, रमाकांत रजवाड़े, गोलू दुबे, छबिलाल कश्यप, संतोष राठौर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि दी।