ऐतिहासिक विष्णु मंदिर में मूर्ति स्थापना की रखी जायेगी मांग, 1100 हस्ताक्षर कर राज्यपाल के नाम सौपा जायेगा ज्ञापन

जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा। वरुथिनी एकादशी के पावन अवसर पर 25 अप्रैल को सनातन एकता कल्याण यात्रा के तत्वावधान में सनातन एकता कल्याण यात्रा के संस्थापक भागवताचार्य संदीप मिश्रा के सानिध्य में जांजगीर के ह्रदयस्थली ऐतिहासिक स्थल विष्णु मंदिर के द्वार खुलवाने व लक्ष्मीनारायण भगवान् की मूर्ति प्रतिष्ठा कराने हेतु जांजगीर के नगरवासियों का 1100 हस्ताक्षर सहित छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से जांजगीर-चाम्पा जिले के कलेक्टर को शांतिपूर्ण, धार्मिक यात्रा के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा। आपको बता दें इस यात्रा में सभी नगरवासी भाई बहन सम्मिलित हों रहें हैं। अतः आप सभी जांजगीर के नगरवासी युवागण कलेक्ट्रेट चौक से कलेक्टोरेट तक पैदल यात्रा कर ज्ञापन सौपा जायेगा। यह यात्रा प्रातः 10.30 से 11 बजे तक पूरी यात्रा सम्पन्न होंगी। सनातन के श्रद्धालु सनातन एकता कल्याण यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने अपील की गयी हैं।