पहली बारिश में बन गया "डबरा", आखिर जिम्मेदार कौन? हादसों का सूचक बना मुख्य मार्ग

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी।धमतरी जिले के अंतिम छोर अर्जुनी ,गाताभरी, तुमड़ी बहार , के मध्यज मेचका केम्प, तक मुख्य मार्ग रोड अति जर्जर हैे, जो मुख्य मार्ग नगरी से मैनपुर गरियाबंद को जोड़कर रखा है इस।ए जर्जर कि वजह सएक थथ आए दिन कई अनहोनी घटना होते रहता है, हप्ते दिन पहले मुख्य मार्ग गाता भर्री तुमड़ी बहार के बीच दो ग्रामीणों की बाइक सवार कि गड्डा मे जाने से घटना हुआ,था जिसका अभी इलाज चल रहा है, कुछ दिन पहले सुशासन तिहार के चलते भी शिकायत किया गया,मगर अब तक संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी ध्यान नहीं दिया जा रहा विगत दिनों रात्रि अचानक आंधी तूफान पानी गिरने पर आने जाने वाले को बहुत कठिनाई सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत ठेनही के वार्ड पंच दिनेश यादव ने इस जर्जर मार्ग पर शासन प्रशासन को सुशासन तिहार के माध्यम से अवगत करा चुके हैं।