जिम्मेदार अधिकारी नदारद कर्मचारियों के भरोसे चल रहा कार्यालयीन कार्य

जिम्मेदार अधिकारी नदारद कर्मचारियों के भरोसे चल रहा कार्यालयीन कार्य

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। छतीसगढ़ जल संसाधन विभाग द्वारा हर बड़े शहर, ग्रामो में कार्यालय खुलवाकर कृषक ग्रामीणों जनो की सिंचाई विभाग से संबंधित सभी जानकारी व कृषि से संबंधित सभी समस्याओं को जिम्मेदार अधिकारी को अवगत कराया व कृषि से संबंधित शासकीय योजनाओं को क्रियान्वित कर सही दिशा निर्देश व लाभ दिलाने का कार्य जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी करते हैं। और कृषक विभागीय जानकारी लेकर शासन के योजनाओं का लाभ लेते हैं, पर नगरी विकास खंड के ग्राम मेचका में म.ज.प.बांध उप संभाग क्रमांक 1 मेचका में उल्टा दिखा जिम्मेदार अधिकारी नदारद, महज कार्यलय में सिर्फ दो कर्मचारी काम करते दिखे बाकी सभी नदारद रहे इस संवाददाता ने म.ज.प.बांध उपसंभाग क्रमांक 1 में बहुत पुराने हुए कार्यलय का जाजदा लिया तो पता चला कि नाम बड़े दर्शन छोटे दिखे दो कर्मचारी कार्यालयीन कार्य में व्यस्त थे,विभागीय अनुविभागीय अधिकारी से इस स्थिति को लेकर जानकारी लेना चाहा पर यहां के जिम्मेदार अधिकारी नदारद दिखे, कर्मचारियों को अधिकारी के बारे में पुछने पर बताया कि, 'साहब आते कहा हैं' इस संवाददाता ने म.ज.प.बांध उपसंभाग क्रमांक 1 अनुविभागीय अधिकारी साक्षी से सिंचाई विभाग में विभागीय  जानकारी लेना चाहा दुरभाष से तो उनका नंबर बंद बताया। वहीं ग्राम मेचका में ग्रामीणों ने बताया कि यहां के अधिकारी माह में एक-दो बार आ जाते हैं।