सभापति के प्रयास से कर्रा के टिकरी पारा में लगा ट्रांसफार्मर

सभापति के प्रयास से कर्रा के टिकरी पारा में लगा ट्रांसफार्मर

अब ग्रामीणों को भीषण गर्मी में नहीं होगी बिजली की समस्या 
जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कर्रा के टिकरी पारा में जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभापति राजकुमार साहू के प्रयास से नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगावा गया। गौरतलब हो कि कर्रा के टिकरी पारा के ग्रामीणो को 2 साल बिजली की समस्या से झूझ रहे थे। इस समस्या को देखते हुए सभापति राजकुमार साहू द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए विधुत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया और ग्रामीणों की मांग अनुरूप टिकरी पारा में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर लगाने से अब ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से नहीं जुझना पड़ेगा। ट्रांसफार्मर लगने उपरांत सभापति श्री साहू का ग्राम पंचायत के सरपंच शिव कुमार कश्यप, शेषनाथ कश्यप, नवल ताम्रकार, हरिशंकर गढ़ेवाल, लक्ष्मीनारायण कश्यप, सुरेश कश्यप, गणेश कश्यप, श्रवण कश्यप, रामचन्द्र कश्यप, विजय कश्यप,  मंगल कश्यप, रथराम कश्यप ने आभार व्यक्त किये हैं।