अब "नीले ड्रम" के लिए आधार कार्ड जरुरी ! दहशत के चलते लिया गया फैसला

नई दिल्ली। यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल पर दोनों जेल में बंद हैं लेकिन इस हत्याकांड के बाद चर्चा में आए नीले ड्रम का डर बढ़ता ही जा रहा है। नीले रंग का ड्रम का व्यापार करने वाले व्यापारी डरे हुए है। मध्य प्रदेश में अब दुकानदार बिना आधार कार्ड के नीला ड्रम नहीं बेच रहे हैं. मेरठ हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आए नीले ड्रम के बाद एमपी के रतलाम के कारोबारी डरे हुए हैं। यही वजह है कि अब ड्रम खरीददारों से आईडी प्रूफ मांगा जा रहा है। दरअसल व्यापारियों को इस बात का डर है कि अगर उन्होंने किसी संदिग्ध को ड्रम बेचा तो वो भी पुलिस की जांच में फंस सकते हैं। इस दायरे में आ सकते हैं। यही वजह है कि ड्रम कारोबारी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं।