RCB की टीम में बड़ा बदलाव, रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हो रहा यह घातक "कीवी खिलाड़ी"

RCB की टीम में बड़ा बदलाव, रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हो रहा यह घातक "कीवी खिलाड़ी"

नई दिल्ली। IPL 2025 में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया है। 12 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। हालांकि प्लेऑफ से पहले आरसीबी ने टीम में न्यूजीलैंड के विस्फोटक टिम सेफर्ट को शामिल किया है, जो जैकब बेथल की जगह लेंगे। टिम सीफर्ट 2 करोड़ रुपये में आरसीबी में शामिल होंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने अबतक 66 टी20I मैचों में 1540 रन बनाए हैं।