शिक्षिका उपासना शर्मा की पहल से देवकिरारी मिडिल स्कूल में बच्चों की आँखों की जाँच, सैकड़ों को मिला तुरंत इलाज

शिक्षिका उपासना शर्मा की पहल से देवकिरारी मिडिल स्कूल में बच्चों की आँखों की जाँच, सैकड़ों को मिला तुरंत इलाज

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर-चांपा। देवकिरारी मिडिल स्कूल में कई बच्चों को लंबे समय से नेत्र संबंधी समस्याएँ परेशान कर रही थीं। कुछ बच्चों की आँखों से बार-बार आँसू आते थे, जबकि कई अन्य छात्र-छात्राएँ विभिन्न नेत्र रोगों से जूझ रहे थे।

बच्चों की इन दिक़्क़तों को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय की शिक्षिका उपासना शर्मा ने पहल की और गाँव में नेत्र सहायकों एवं नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बुलवाई।

स्कूल पहुँची टीम ने बड़ी संख्या में बच्चों की आँखों की जाँच की। जाँच में सामने आया कि कई बच्चों को तत्काल उपचार की आवश्यकता थी, जिनका समय पर निवारण कर दिया गया।

गाँव के लोगों और अभिभावकों ने उपासना शर्मा की इस संवेदनशील पहल की प्रशंसा की और कहा कि उनकी कोशिश से बच्चों की दृष्टि सुरक्षित हुई है तथा उन्हें भविष्य की गंभीर समस्याओं से बचाया जा सका है।