दिल्ली ब्लास्ट केस: चार आतंकी आरोपित डॉक्टरों के मेडिकल लाइसेंस रद्द
नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच में बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने मामले से जुड़े चार डॉक्टरों के मेडिकल लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। इन डॉक्टरों पर आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने और ब्लास्ट में अप्रत्यक्ष भूमिका के आरोप हैं।
रद्द किए गए लाइसेंस वाले डॉक्टरों में मुजफ्फर अहमद, अदील अहमद राथर, मुजामिल शकील और शाहीन सईद शामिल हैं। FIR और UAPA के तहत दर्ज गंभीर आरोपों के बाद NMC ने इन्हें भारतीय चिकित्सा रजिस्टर से हटाया है।
लाइसेंस रद्द होने के बाद ये डॉक्टर अब देश में कहीं भी चिकित्सा सेवा नहीं दे सकेंगे। जांच एजेंसियां इनके नेटवर्क और ब्लास्ट में शामिलगी की विस्तृत पड़ताल जारी रखे हुए हैं।
अगर चाहें तो मैं इस केस पर एक SEO-optimized YouTube title, description, या सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार कर सकता हूँ।

admin 








