रंगोत्सव प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को वितरण किया गया पुरस्कार
रायपुर। एबीसी स्कूल सारागांव जहां पर छात्रों की प्रतिभा को तराशने का काम किया जाता है । जिसके लिए हमारी संस्था के विद्यार्थियों ने (Rangotsav Celebration Organaization For National Leval Art Compitition Mumbai) द्वारा आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 136 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
रंगोत्सव के अंतर्गत (कलरिंग , फिंगर थंब पेंटिंग,टैटू मेकिंग,हैंड राइटिंग,कोलाज मेकिंग,कार्टून मेकिंग,ग्रिटिंग कार्ड, स्केचिंग, केरी केचर ) जैसे विषयों में विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार अलग अलग विषय को चुना ,और अपनी प्रतिभा को दिखाया। इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हमारी एबीसी स्कूल सारागांव के 136 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 33 विद्यार्थियों का चयन हुआ।जिसमें 14स्वर्ण पदक,10 रजत पदक और 9 कांस्य पदक जीता। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिन विद्यार्थियों ने पदक जीता है ,उनको पुनः अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा।
रंगोत्सव प्रतियोगिता का सूचना देने से लेकर फार्म भरने व परीक्षा आयोजन का कार्यभार संस्था की शिक्षिका श्रीमती दुर्गा वर्मा ने किया। इस अवसर पर एबीसी स्कूल सारागांव के डायरेक्टर, सीईओ और प्राचार्य ने बताया कि रंगोत्सव जैसी संस्था विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास करती है, हमारी संस्था के 136 में 33 विद्यार्थियों का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। ये हमारे संस्था के लिए गर्व की बात है। अगले अवसर में भी पुरस्कार प्राप्त करने की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष दिए।

admin 












