चोरी के जेवर गिरवी रखने वाली बजाज फाइनेंस की महिला कर्मी गिरफ्तार

चोरी के जेवर गिरवी रखने वाली बजाज फाइनेंस की महिला कर्मी गिरफ्तार

रायपुर। न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बजाज फाइनेंस की महिला कर्मचारी सनोहर जाहां को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने बिना वैध दस्तावेज चोरी के सोने के जेवर गिरवी रखे थे।
इस प्रकरण में पहले ही चोरी करने वाले एक विधि संघर्षरत बालक और आरोपी आशीष नेताम को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में जेवर बजाज फाइनेंस, तेलीबांधा में गिरवी रखने की जानकारी मिली थी।
पुलिस ने महिला आरोपी की निशानदेही पर चोरी के जेवर बरामद कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।