भिलाई: अश्लील वीडियो बनाकर BBA छात्रा से रेप और 9.5 लाख की वसूली, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 'हनीट्रैप' जैसा ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भिलाई की स्मृति नगर पुलिस ने एक बीबीए (BBA) छात्रा के साथ दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलने के आरोप में दीपक ठाकुर नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
दोस्ती के जाल में फंसाया
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा एक निजी कॉलेज से बीबाए कर रही है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात आरोपी दीपक ठाकुर से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फोन नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। आरोप है कि इसी दोस्ती का फायदा उठाकर दीपक ने छात्रा को मिलने के बहाने होटल लैंडमार्क बुलाया। वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी
आरोपी की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी। उसने उस वीडियो को हथियार बना लिया। जब भी छात्रा उसका विरोध करती, वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता। इस डर का फायदा उठाकर उसने छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
9 लाख 50 हजार रुपये वसूले
ब्लैकमेलिंग के जरिए आरोपी ने छात्रा से न सिर्फ शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि उससे टुकड़ों में कुल 9 लाख 50 हजार रुपये भी वसूल लिए। मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित होने के बाद छात्रा ने स्मृति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

admin 










