मोहल्ले का परिचित ही निकला भेड़िया : रायपुर में चॉकलेट का झांसा देकर 9 साल की बच्ची से दरिंदगी, फांसी की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने 9 साल की मासूम बच्ची के साथ लगातार पांच दिनों तक दरिंदगी की। आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने की चीजों का लालच देकर अपना शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ऐसे हुआ खौफनाक वारदात का खुलासा
यह घिनौनी वारदात तब उजागर हुई जब सोमवार (12 जनवरी) की सुबह बच्ची दर्द के कारण जमीन पर लेटकर रोने लगी। जब उसकी चाची उसे नहलाने ले गई, तो बच्ची ने असहनीय दर्द की शिकायत की। परिजनों द्वारा कड़ाई से और प्यार से पूछने पर मासूम ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।
चॉकलेट का लालच और जान से मारने की धमकी
बच्ची ने बताया कि मोहल्ले में चूड़ी की दुकान चलाने वाला "चचा" (आरोपी) उसे चॉकलेट और नड्डा-मुर्रा देने के बहाने अपने साथ घर ले जाता था।
-
लगातार दरिंदगी: आरोपी ने 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच कई बार बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
-
धमकी: आरोपी मासूम को डराता था कि अगर उसने यह बात किसी को बताई, तो वह उसे जान से मार देगा। इसी डर के कारण बच्ची कई दिनों तक खामोश रही।
पुलिस की कार्रवाई और जन आक्रोश
परिजनों की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है।
-
बजरंग दल की मांग: इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा और फांसी देने की मांग की है।
समाज के लिए चेतावनी
यह घटना एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। मोहल्ले के ही परिचित व्यक्ति द्वारा इस तरह की हैवानियत ने अभिभावकों को दहशत में डाल दिया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें अजनबियों या संदिग्ध परिचितों के साथ अकेला न छोड़ें।

admin 









