सत्य साई हॉस्पिटल में पीएम मोदी ने दिल से की ‘दिल की बात’

सत्य साई हॉस्पिटल में पीएम मोदी ने दिल से की ‘दिल की बात’

रायपुर। स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर के श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल की बीमारी से स्वस्थ हुए बच्चों और उनके परिवारों से भावनात्मक मुलाकात की। इस विशेष कार्यक्रम में लगभग 2,500 बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए, जिनमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका से आए बच्चे भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने बच्चों से बातचीत की। उनके अनुभव सुने और उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सुनील गावस्कर भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों का स्वस्थ होना मानवता की सबसे बड़ी जीत है।