सांकरा में होली मिलन कल

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। नगरी विकास खंड के ग्राम सांकरा में फारेस्ट आफिस के सामने जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा के फार्म हाउस निज निवास में 22 मार्च शनिवार को होली मिलन समारोह रखा गया है जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन,लोगों से उपस्थिती की अपील अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी अरूण सार्वा ने किया।