6 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा "राम दरबार", 23 मई को होगी स्थापना

Ram Darbar will be opened for devotees from June 6

6 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा "राम दरबार", 23 मई को होगी स्थापना

नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालु 6 जून से राम दरबार के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए मूर्तियों की स्थापना 23 मई को कर दी जाएगी। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तरह कोई आयोजन नहीं किया जाएगा। रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु 6 जून से राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार का दर्शन कर सकेंगे। भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्तियां अप्रैल के अंत तक अयोध्या पहुंच जाएंगी. इन्हें राम दरबार में स्थापित किया ।