पुरानी गाड़ियों को अब नहीं मिलेगा "डीजल-पेट्रोल", दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

Old vehicles will no longer get diesel-petrol

पुरानी गाड़ियों को अब नहीं मिलेगा "डीजल-पेट्रोल", दिल्ली सरकार का  बड़ा फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार जल्द ही ऐसी पॉलिसी लागू करने जा रही है, जिसके तहत तय उम्र से ज्यादा पुराने वाहनों को पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा। ये कदम बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए उठाया जा रहा है। सरकार ने राजधानी के कुल 500 पेट्रोल पंपों में से 477 पर ANPR कैमरे (Automatic Number Plate Recognition) सिस्टम लगा दिए हैं। ये कैमरे वाहन की नंबर प्लेट स्कैन करके उसकी उम्र और प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) की जांच करेंगे। अगर कोई वाहन तय उम्र से पुराना है या PUC नहीं है, तो पंप अटेंडेंट को अलर्ट मिलेगा और उसे फ्यूल नहीं दिया जाएगा।