जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने काम करने वाली महिला मजदूरों का सम्मान

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। कहा जाता है जमीन से उठकर जो अपना मुकाम हासिल करे उसे कामयाब शख्स कहा जाता है इसी चरितार्थ को आज हकीकत साबित कर दिखाने वाले वह शख्स है अरूण सार्वा जो आज वर्तमान में धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं जो अपने नगरी ब्लाक में जगह जगह गांव गांव सब्जी बाड़ी फार्म संचालित कर रहे हैं और अपने फार्म में कार्यरत महिला मजदूरों से मिलने पहुंचे ग्राम बिरनपुर, फरसिया, कल्लेमेटा, गढ़िया पारा जहां सभी मजदूर अपने जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा को कड़ी धूप में अपने बीच देखकर गदगद हो गए वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने अपने फार्म हाउस में काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात कर हालचाल जाना और सभी को श्रीफल भेट कर सम्मान किया वहीं विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने कहा कि मेहनत कभी परास्त नहीं होता बस लगन होना चाहिए चाहे महिला हो या पुरुष या हो युवा बस जुनून की जरूरत पड़ती है।