Raipur crime : 2 तस्कर गिरफ्तार, 6.13 ग्राम हेरोइन जब्त

Raipur crime : 2 तस्कर गिरफ्तार, 6.13 ग्राम हेरोइन जब्त

ऑपरेशन निश्चय के तहत गोबरानवापारा पुलिस की कार्रवाई, कीमत करीब 45 हजार

रायपुर।  पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। गोबरानवापारा थाना क्षेत्र के दुलना तिराहा के पास पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 ग्राम 13 मिलीग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 45 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, 7 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुलना तिराहा के पास दो युवक मादक पदार्थ लेकर बिक्री की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नया रायपुर विवेक शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर तुलसी राम लेकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोबरानवापारा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।


मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इमरान खान उर्फ गोलू और पुरुषोत्तम साहू, दोनों निवासी जिला धमतरी, बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 10/26, धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


गिरफ्तार आरोपी
इमरान खान उर्फ गोलू (34), पिता शेख हनिफ खान, निवासी रिसाई पारा, थाना कोतवाली, जिला धमतरी
पुरुषोत्तम साहू (29), पिता जीवराखन साहू, निवासी संजय नगर, थाना कुरूद, जिला धमतरी

इनकी रही भूमिका


इस कार्रवाई में निरीक्षक दीपेश जायसवाल (थाना प्रभारी), उप निरीक्षक अरुण साहू, सहायक उप निरीक्षक साबिर अली, प्रधान आरक्षक राधेश्याम सिंह, आरक्षक कसान रजा और सुदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की