जशपुर में 'नटवरलाल' गिरफ्तार: वर्दी की धौंस दिखाकर महिलाओं से ठगे 2 लाख, खुद को बताता था सशस्त्र बल का जवान
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की वर्दी पहनकर और खुद को सशस्त्र बल (CAF) का जवान बताकर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कलेक्ट्रेट परिसर में वर्दी पहनकर घूमता था और अपनी झूठी पहचान का फायदा उठाकर सीधे-साधे लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देता था।
बिलासपुर से जशपुर आकर बिछाया जाल :
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुन्नी लाल अनंत (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी जशपुर में किराए का मकान लेकर रह रहा था। वह अक्सर पुलिस की वर्दी पहनकर कलेक्ट्रेट और अन्य सरकारी दफ्तरों के आसपास मंडराता था, ताकि लोग उसे असली पुलिसवाला समझें।
मत्स्य विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी :
आरोपी ने अपनी "वर्दी" और कथित ऊंची पहुंच का हवाला देकर झरगांव (चौकी सोनक्यारी) की रहने वाली सीमा बाई और एक अन्य महिला को अपने जाल में फंसाया। उसने दावा किया कि वह मत्स्य विभाग और अन्य सरकारी विभागों में आसानी से उनकी नौकरी लगवा सकता है। इस काम के बदले उसने महिलाओं से 2 लाख रुपये ऐंठ लिए।
बिलासपुर से हुआ गिरफ्तार :
जब काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी और पैसे भी वापस नहीं मिले, तो पीड़िता सीमा बाई ने सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया। भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से उसे बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया।
दस्तावेज जब्त, भेजा गया जेल :
पुलिस ने आरोपी के पास से वे शैक्षणिक दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड भी बरामद किए हैं, जो उसने नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़ितों से लिए थे।
एएसपी का बयान :
जशपुर के एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि वर्दी का दुरुपयोग करने वाले और भोले-भाले लोगों को ठगने वाले ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

admin 










