दुर्ग में हत्या कर युवती की लाश को रायपुर में लगाए थे ठिकाने,आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में हत्या कर युवती की लाश को रायपुर में लगाए थे ठिकाने,आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। रविवार को घटनाक्रम का खुलासा किया गया। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दुर्ग में हत्या कर रायपुर में युवती की लाश को ठिकाने लगाए थे। 

घटना 22 नवम्बर को सामने आई थी। जब थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के अमलीडीह सोलस हाइटस कालोनी के पीछे बिजली ट्रांसफार्मर पास स्थित खाली प्लाट में लड़की का शव मिला था। थाना न्यू राजेन्द्र नगर एवं एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की थी। मृतिका की पहचान काशीराम नगर तेलीबांधा रायपुर निवासी के रूप में हुई थी। तब थाना न्यू राजेन्द्र नगर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मृतिका की मृत्यु गला दबाने पर दम घुटने से होना बताया था।  अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर जांच जारी थी। इसी दौरान पुलिस  टीम के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुई कि मृतिका को अंतिम बार देवार बस्ती तेलीबांधा निवासी शातिर चोर हरीश पटेल व एक अन्य के साथ देखा गया था।

पुलिस टीम के सदस्यों ने हरीश पटेल व उसके साथी की तलाश शुरू की थी।  ज्ञात हुआ कि दोनों कुछ दिनों से फरार चल रहे हैं। यह भी पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों के द्वारा ही हत्या की उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के कई जिलों में रवाना किया गया था। आरोपी बार बार अपना लोकेशन बदलकर टीम को लगातार गुमराह कर रह रहे थे। 

इसी दौरान पुलिस टीम के सदस्यों को आरोपी हरीश पटेल के प्रयागराज में उपस्थिति की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। टीम के सदस्यों ने आरोपी हरीश पटेल को अंततः प्रयागराज से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी हरीश पटेल ने बताया कि मृतिका उसकी महिला मित्र थी। दिनांक 19.11.25 को हरीश पटेल ने मृतिका को मिलने दुर्ग बुलाया था, जिस पर मृतिका हरीश पटेल से मिलने रायपुर से दुर्ग गई। दुर्ग पहुंचने के बाद हरीश पटेल मृतिका को अपने साथ दुर्ग के एक होटल में ले गया। आरोपी ने दो कमरा बुक कराया था। इस दौरान आरोपी हरीश पटेल का एक साथी भी उसके साथ था। दिनांक 20.11.25 को आरोपी हरीश पटेल एवं उसके साथी द्वारा मृतिका को दोनों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती कहा जा रहा था। इसी बात को लेकर हुए विवाद में दोनों आरोपियों ने आवेश में आकर मृतिका का गमछा से गला एवं मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दिए थे तथा शव को होटल से बाहर निकालकर मोटरसाइकिल में बीच में बैठाकर दुर्ग से रायपुर लेकर आए थे। शव को घटना स्थल पर फेंककर फरार हो गए थे।

चोरी की घटनाओं का भी खुलासा

आरोपी हरीश पटेल से चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि साथी अरविंद नेताम, उषा राठौर एवं 1 अन्य के साथ मिलकर रायपुर के थाना विधानसभा, डीडी नगर एवं मुजगहन क्षेत्र में के 11 सूने मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए थे। प्रकरण में संलिप्त आरोपी अरविंद नेताम एवं उषा राठौर की पतासाजी कर दोनों को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 400 ग्राम सोने के जेवरात, 3 किलोग्राम चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम 20,000 रुपए कुल कीमती सामान लगभग 60,00,000 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त एक्स ड्रीम मोटर साइकिल तथा 4 मोबाइल फोन जब्त किया गया । प्रकरणों में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। हरीश पटेल पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका है।