रायपुर में 100 बिस्तरों के मेडिश्योर हॉस्पिटल का उद्धघाटन कल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कमल विहार डुंडा चौक पुराना धमतरी रोड स्थित 100 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त मेडिश्योर हॉस्पिटल का भव्य उद्धघाटन 27 जुलाई रविवार को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन करेंगे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह,श्याम बिहारी जयसवाल,महापौर मीनल चौबे, विधायक राजेश मुणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू,राजीव अग्रवाल ,डॉ विकास गोयल, डॉ राहुल गोयल, डॉ मीनल गोयल, डॉ मुनमुन अग्रवाल, राम दुलारी गोयल, घनश्याम दास गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 100 बिस्तरों वाले मेडिश्योर हॉस्पिटल में 24 × 7 एमरजेंसी भर्ती की सुविधा उपलब्ध होने के साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति देखभाल नवजात शिशु का आईसीयू, बच्चों का आईसीयू , हिमेटोलॉजी प्लास्टिक सर्जरी, जनरल मेडिसिन 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी / नेफ्रोलॉजी न्यूरोसर्जरी /जनरल सर्जरी,हड्डी रोग, आईवीएफ, सोनोग्राफी, बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण, पैथोलॉजी, एक्से-रे एवं अन्य विभाग जैसे सुविधाएं उपलब्ध होगी।