चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हुए शुभमन गिल
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यास सत्र के दौरान गिल को चोट लगी, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी।
बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि गिल की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें सीरीज से बाहर रखा गया है। उनकी जगह टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा, इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

admin 










