न्यू ईयर नाइट अनलिमिटेड! 31 दिसंबर की रात सुबह 5 बजे तक रहेंगे खुले पब और बार
नई दिल्ली। नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने 31 दिसंबर की रात रेस्टोरेंट, रेस्टोबार, पब और होटल को सुबह 5 बजे तक खुले रखने की अनुमति दे दी है, जिससे लोग बिना समय की पाबंदी के न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकें।
यह विशेष छूट महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई है और यह सामान्य समय-सीमा से अलग केवल न्यू ईयर ईव के लिए लागू होगी। आदेश के तहत बार और पब अब तय समय से अधिक देर तक संचालित हो सकेंगे।
हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि सभी प्रतिष्ठानों को कानून-व्यवस्था, सुरक्षा मानकों और लाइसेंस की शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा। किसी भी तरह की अव्यवस्था या नियम उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।
इस फैसले से जहां एक ओर लोगों को नए साल की रात खुलकर जश्न मनाने का मौका मिलेगा, वहीं दूसरी ओर होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

admin 









