विधायक बनने के बाद पहली बार विधायक रोहित साहू ने जिला मुख्यालय में लगाया जनदर्शन

विधायक बनने के बाद पहली बार विधायक रोहित साहू ने जिला मुख्यालय में लगाया जनदर्शन

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट 

समाधान शिविर के बाद भी लोग विभिन्न समस्याएं लेकर पहुंचे जनदर्शन में 

गरियाबंद। विधायक रोहित साहू विधायक बनने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय गरियाबंद में विशेष जनदर्शन लगाकर आम जनता ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और मांगें सुनीं। अभी हाल ही में समाधान शिविर आयोजित होने के बाद भी लोग विभिन्न समस्याएं लेकर विधायक के पास गुहार लगाते नजर आए । जानकारों का कहना है कि महीने में चार बार कलेक्टर जनदर्शन लगाकर समस्याएं सुनते हैं। उसके बाद एक माह तक अभी समाधान शिविर चला लेकिन लोगों का समस्याएं जब का तस है। लोग बड़ी उम्मीद लेकर पहुंचते जरूर है लेकिन उनकी समस्याएं का समाधान होते नजर नहीं आता। पहली बार जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय समस्याएं लेकर पहुंचे। 

शिव मंदिर स्थल को यथावत रखने का दिया आश्वासन


जनदर्शन के दौरान शिव मंदिर समिति ने विधायक के समक्ष मंदिर को वर्तमान स्थान पर ही बनाए रखने की मांग रखी। समिति ने स्पष्ट किया कि मंदिर का स्थान धार्मिक आस्था से जुड़ा है, और इसे कहीं अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए। विधायक रोहित साहू ने समिति को आश्वस्त किया कि मंदिर का स्थल यथावत ही रखा जाएगा वहीं नवनिर्माण होगा। इसके अलावा जनदर्शन में पहुंचे नागरिकों और ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, सीसी सड़क निर्माण, वन अधिकार पट्टा, जल निकासी, पेयजल संकट, और राशन कार्ड त्रुटियां जैसी अनेक समस्याओं को सामने रखा। विधायक ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीधी बातचीत कर आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बाकि आवेदनों को जिला प्रशासन के माध्यम से जल्द निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा ।
इस मौके पर विधायक रोहित साहू ने कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से जन सेवा और सुशासन के सिद्धांतों पर काम कर रही है। जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से जनदर्शन का आयोजन किया गया ताकि आम जनता की आवाज सीधे सुनकर मौके पर ही समाधान किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर कोने से आई समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है, और एक-एक प्रकरण का त्वरित निराकरण कराया जाएगा।