WhatsApp ने नए साल पे यूजर्स को दिया गिफ्ट, पेश किया यह कमाल का फीचर, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
नई दिल्ली। दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन WhatsApp है। विश्व में करोडो की संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप ने यूजर्स को क्रिसमस और न्यू ईयर पर कमाल का तोहफा दिया है। दरअसल, वॉट्सऐप ने एक नया update पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स को अपनी बात रखने के लिए, अपने फैमिली-फ्रेंड्स से बात करने के लिए इमोजी वाला फीचर मिलेगा। नए फीचर्स में यूजर्स क्रिसमस और न्यू ईयर तक नई और शानदार इमोजी के जरिए चैट कर आपने एक्सपीरियंस को शानदार बना सकेंगे।
इस फीचर में ध्यान देने वाली बात ये है कि, इसका इस्तेमाल 3 जनवरी 2025 तक ही कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर को कुछ इमोजी के साथ रियेक्ट करने की अनुमति देता है, जिन्हें एनिमेटेड किया जा सकता है। इसके साथ, उपयोगकर्ता प्लेटफॉर्म पर लोगों के साथ अधिक जुड़ता है और उनके एक्सपीरियंस को पहले बेहतर बना देता है। कंपनी ने अभी तक इन एनीमेशन को पूरी तरह से शुरू नहीं किया है। हालांकि, आने वाले एक दो दिन में ये अपडेट पूरे हो जाएंगे।