दो हादसों में नाबालिग समेत दो की मौत

दो हादसों में नाबालिग समेत दो की मौत
रायपुर (चैनल इंडिया)। दो अलग-अलग जिलों में हुए सडक़ हादसे में नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिसमे तीन की हालत गंभीर है। सरगुजा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। बालोद जिले में 14 वर्षीय एक नाबालिग की मौत हो गयी। 
पहली घटना बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र की है। जहाँ 14 वर्षीय एक नाबालिग की मौत हो गई। हादसा अवारी नाला गांव के पास हुआ है। गुदुम गांव के दो नाबालिग दोस्त 14 वर्षीय और 17 वर्षीय 10 बजे बाइक से घूमने गए थे। इसी बीच अवारी नाला गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि14 वर्षीय नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।