रायपुर समेत कई शहरों में सुबह से जोरदार बारिश

रायपुर समेत कई शहरों में सुबह से जोरदार बारिश

रायपुर (चैनल इंडिया)। प्रदेश में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है। राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश और बादल के गरजने-चमकने की संभावना है। वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। कई जिलों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कुछ शहरों के निचले इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है। 

पिछले 24 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा हुई। वहीं एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने अलगे तीन घंटों में कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। इन एरिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली में मध्यम वर्षा की संभावना है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी है।

रायपुर में बारिश का अलर्ट मानसून आने के बाद राजधानी रायपुर में रविवार को बारिश की पहली झड़ी लगी। दिनभर रुक-रुककर पानी गिरता रहा। सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक यानी 9 घंटे में 17 मिमी बारिश हुई। रायपुर शहर में आज आकाश मेघमय रहने के साथ रुक-रुक कर वर्षा होने की संभावना है।