RBI ने HDFC बैंक पर ठोका जुर्माना
RBI imposed fine on HDFC Bank

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक पर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई केवाईसी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन और कुछ नियमों में हुई चूक के कारण की गई है। आरबीआई के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने कुछ ग्राहकों को उनकी जोखिम श्रेणी (कम, मध्यम, उच्च) के आधार पर वर्गीकृत नहीं किया। साथ ही, कुछ ग्राहकों को यूनिक कस्टमर आइडेंटिफिकेशन (UCIC) देने के बजाय कई पहचान कोड जारी कर दिए।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 31 मार्च 2023 को बैंक की वित्तीय स्थिति के आधार पर एक नियामकीय निरीक्षण भी किया था। इसके अलावा, KLM Axiva Finvest पर भी आरबीआई की तरफ से 10 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर लगाया है. ये एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। उसके ऊपर जुर्माना आरबीआई डायरेक्शंस 2023 के तहत लाभांश घोषणा संबंधी नियमों के पालन न करने की वजह से किया गया।