31 को जारी होगी आईपीएस अफसरों के तबादलों की लिस्ट

31 को जारी होगी आईपीएस अफसरों के तबादलों की लिस्ट
रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लगभग तय
रायपुर (चैनल इंडिया)। नए साल से पहले प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल सकता है। 31 दिसंबर को आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने की संभावना है, जिसमें आईजी स्तर से लेकर डीआईजी और एसपी रैंक के कई अधिकारी शामिल रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार एक जनवरी से रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होना लगभग तय माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह तबादला सूची तैयार की जा रही है। प्रस्तावित व्यवस्था के तहत आईजी रैंक के किसी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को 
रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया जाएगा। डीआईजी या चयन वेतनमान (सेलेक्शन ग्रेड) के अधिकारी को एडिशनल पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
रायपुर में तैनात चार डीसीपी में से दो पदों पर आईपीएस (एसपी रैंक) अधिकारियों की पदस्थापना की जाएगी। इसके अलावा, पुलिस कमिश्नर सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कुछ आईपीएस अधिकारियों को अन्य जिलों से रायपुर बुलाए जाने की भी तैयारी है। इससे राजधानी में कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर रहेगा। प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार की तबादला सूची में गुड गवर्नेस और कार्यक्षमता को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिनका ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है।