Raipur Breaking : न्यू ईयर से पहले ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। न्यू ईयर को लेकर रायपुर पुलिस के ऑपरेशन निश्चय के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ चौक, नरैय्या तालाब के पास से दुर्ग निवासी आरोपी अब्दुल करीम उर्फ समीर को एमडी ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से 4 ग्राम 790 मिलीग्राम एमडी ड्रग्स और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत करीब 55 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी नव वर्ष की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 21ए के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में दुर्ग और रायपुर के कुछ सप्लायर व ग्राहकों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

admin 









