कलेक्टर ने किरंदुल क्षेत्र के संभावित जलभराव वार्डों में निर्माणाधीन नाली का जायजा लिया

कलेक्टर ने किरंदुल क्षेत्र के संभावित जलभराव वार्डों में निर्माणाधीन नाली का जायजा लिया

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट

रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्यों को इसी माह तक पूर्ण करने दिए निर्देश

बचेली में टिन अयस्क क्रय केन्द्र में जाकर पंजी संधारण, दस्तावेजों का औचक निरीक्षण भी हुआ

दंतेवाड़ा। कलेक्टर कुणाल दुदावत के द्वारा आज बचेली और किरन्दुल नगरीय क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य को इस माह के अन्त पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। ज्ञात हो कि पूर्व वर्ष में अति वर्षा से किरंदुल नगरीय क्षेत्र के कुछ वार्डों में अस्थायी डैम के टूट जाने से निचले इलाकों के घरों में जलभराव हो गया था। जिससे काफी घर क्षतिग्रस्त हो गये थे। जिनका मुआवजा प्रशासन दिया गया था।

आने वाले मानसून सीजन के मद्देनजर संभावित आपदा की पुनरावृत्ति से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा नाली चौड़ीकरण एवं रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराया जा रहा है। इस क्रम में कलेक्टर द्वारा इन निर्माण कार्यों स्थल निरीक्षण करते हुए कार्यों इस माह के अन्त तक पूरा करने की मियाद अधिकारियों को देते हुए प्रतिदिन कार्यो का सतत निगरानी करने को कहा।

किरंदुल में निर्माणाधीन आस्था-2 विद्या मंदिर के निर्माण स्थल पहुंचकर कलेक्टर ने बारिश के पूर्व महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने एवं कामगारों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश*

इसके साथ ही कलेक्टर ने किरन्दुल में निर्माणाधीन आस्था-2 विद्या मंदिर के निर्माण स्थल पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया। कार्य एजेंसियों को बारिश के पूर्व निर्माण संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने तथा इसके लिए कामगारों की संख्या बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि किरंदुल में निर्माणाधीन आस्था-2 विद्या मंदिर के अंतर्गत निर्माणाधीन बालक हॉस्टल एवं बालिका हॉस्टल, स्टाफ, कर्मचारी आवास का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है।

इसके पूर्व कलेक्टर ने बचेली में टिन अयस्क क्रय केन्द्र में जाकर पंजी संधारण, दस्तावेजों का औचक निरीक्षण करते हुए समिति के सदस्यों से नियमानुसार पंजियों,दस्तावेजों को व्यवस्थित एवं अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरन्दुल में स्वास्थ्य सुविधाओं तथा सामुदायिक भवन की समस्याओं से अवगत हुए इस मौके पर केंद्र उपस्थित एएमओ द्वारा सामुदायिक केन्द्र में चिकित्सा कक्षों तथा केन्द्र से जुड़ी दिक्कतों से कलेक्टर अवगत कराया।

कलेक्टर ने यहां एक्सरे कक्ष, ओपीडी वार्ड, प्रसव कक्ष,औषधि स्टोर रूम का निरीक्षण करते हुए केन्द्र के मरम्मत एवं शेड निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु अधिकारियों को समुचित कार्यवाही करने को कहा।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, एसडीएम कमल किशोर सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।