एबीसी स्कूल में मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

एबीसी स्कूल में मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

रायपुर। हमारे भारत देश का मुख्य राष्ट्रीय पर्वों में से एक गणतंत्र दिवस का पर्व है।जिसको पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसी पर्व को एबीसी पब्लिक स्कूल साराग़ांव में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर पूरे स्कूल को तीन रंगों वाली विभिन्न सजावटी सामग्रियों से सजाया गया।स्कूल के डायरेक्टर सीईओ, और स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य हिमांशु वर्मा के करकमलों द्वारा देश के वीर शहीदों की पूजा , राष्ट्रीय ध्वज की पूजा के बाद ध्वजारोहण किया गया। विद्यार्थियों के देशभक्ति गीत व भाषण से पूरा माहौल देशभक्ति मय हो गया। अतिथियों ने अपने उदबोधन में गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए सभी को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी ।