टीम कैट ने नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी से मुलाकात कर जीत की दी बधाई
व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था के मुख्य सूत्रधार : सुनील सोनी
रायपुर। कैट सीजी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी के नेतृत्व में कैट का एक प्रतिनिधी मंडल ने आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी से मुलाकात कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट का एक प्रतिनिधी मंडल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी से मुलाकात कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही आज उनके जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं और उनके स्वस्थ एवं द्वीघायु की कामना की।
उन्होंने आगे कहा कि विधायक सोनी से मुलाकात में चर्चा के दौरान उन्हे प्रदेश के व्यापार एंव उद्योग के विकास के सम्बध में जानकारी दी गई।
विधायक सुनील सोनी ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था के मुख्य सूत्रधार है। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान व उनके हितों के लिए सरकार निंरतर कदम उठा रही हैं। व्यापारी हमेशा शासन प्रशासन का सहयोग करते आ रहे। सरकार प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के विकास के लिए हर सभंव प्रयत्नशील है।
विधायक सोनी से मुलाकात में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, भरत जैन, प्रीतपाल सिंह बग्गा, दिलीप इसरानी, नागेन्द्र तिवारी, महेन्द्र बागरोडिया, मोहन वर्ल्यानी एवं शैलेन्द्र शुक्ला आदि
मुख्य रूप से उपस्थित रहे।