साइंस कॉलेज में हुई 25वीं सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता
रायपुर। साइंस कॉलेज तीरंदाजी अकादमी ग्राउंड में 25वीं सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आज आयोजन किया गया। संघ के महासचिव आयुष मुरारका के बताया कि उद्घाटन अवसर पर रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे उपस्थिति रहीं। अपने उद्बोधन में महापौर ने कहा कि तीरंदाजी टूर्नामेंट में पहली बार आई हूं। इतना बड़ा भव्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से मिलकर मैं बहुत गौरव महसूस कर रही हूं।

इस आयोजन में 22 जिले से 190 तीरंदाज कोच ऑफिशल शामिल हुए। इस प्रतियोगिता के विजेता हैदराबाद में होने वाली 21 एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय तिरंगा की प्रतियोगिता 9 से 19 दिसंबर में शामिल होंगे।
मुरारका ने कहा कि समापन अवसर पर आरएसएस के प्रांत प्रमुख टोपलाल वर्मा ने कहा कि संपूर्ण हिंदू समाज एक है। विश्व में भारतीय तीरंदाजी को मनोबल बढ़ा है। हम सब मिलकर तीरंदाजी को बढ़ाएंगे।

राम अग्रवाल (प्रदेश कोषाध्यक्ष बीजेपी) अपने उद्बोधन में कहा कि जशपुर में जो अकादमी बन रही है ,उसे अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप शामिल हुए मुरारका ने कहा कि इस प्रतियोगिता की विशेष उपलब्धि यह रही की पैरा तीरंदाज टोमन कुमार सामान्य ओपन प्रतियोगिता भागीदारी निभा रहे टोमन कुमार अभी-अभी अंतरराष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को मेडल दिल चुके हैं। टोमन कुमार 2028 ओलंपिक में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने के लिए एक कदम दूर हैं।
इस अवसर पर पार्षद आनंद अग्रवाल,टीटी बहरा, कैलाश मुरारका, खेल युवा विभाग तीरंदाज के पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रतियोगिता के रिजल्ट
सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता जो 32वीं इंडियन और 21वीं रिकर्व, कंपाउंड, राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हैदराबाद में जाएंगे। उनके रिजल्ट इंडियन वर्ग में प्रथम कमलेश द्वितीय निलेश,तृतीय कुबेर,चतुर्थ विकास कुमार।
महिला वर्ग में प्रथम चांदनी, द्वितीय सुलोचन, तृतीय माया, चतुर्थ पायल। यह सब शिवतराई अकादमी बिलासपुर जिले के हैं।

इसी तरह रिकर्व में प्रथम श्रेयांश, द्वितीय नितेश यादव,तृतीय अभिलाष राज,चतुर्थ तरुण कुमार। महिला वर्ग में प्रथम क्षमा ,द्वितीय फलक, तृतीय दीक्षा नायक, चतुर्थ दक्षा नायक
इसी तरह कंपाउंड वर्ग में प्रथम स्थान पैरा टोमन कुमार, द्वितीय निशांत पटेल, तृतीय ओम बघेल, चतुर्थ नीतीश रत्नेश।
बालिका वर्ग में प्रथम अंकिता मौर्य, द्वितीय आर्या, तृतीय अदिति, चतुर्थ नवलीन कौर।

admin 








