सिंगर कुमार सानू का बड़ा एक्शन: एक्स-वाइफ रीता भट्टाचार्य पर ठोका मानहानि का केस, हर्जाने में मांगे ₹30 लाख

सिंगर कुमार सानू का बड़ा एक्शन: एक्स-वाइफ रीता भट्टाचार्य पर ठोका मानहानि का केस, हर्जाने में मांगे ₹30 लाख

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर कुमार सानू ने अपनी पूर्व पत्नी (Ex-Wife) रीता भट्टाचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि (Defamation) का मुकदमा दायर किया है। सानू ने अपनी पूर्व पत्नी पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए 30 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

कुमार सानू की लीगल टीम के मुताबिक, रीता भट्टाचार्य ने हाल ही में कई यूट्यूब चैनल्स और मीडिया पोर्टल्स को दिए इंटरव्यू में सिंगर के खिलाफ गंभीर और अपमानजनक आरोप लगाए थे।

  • आरोप: रीता ने दावा किया था कि गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान कुमार सानू ने उन्हें भूखा रखा, इलाज के पैसे नहीं दिए और घर में उनके साथ बुरा बर्ताव किया।

  • समझौते का उल्लंघन: याचिका में कहा गया है कि ये बयान 2001 में हुए उनके तलाक समझौते (Divorce Settlement) का उल्लंघन हैं, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक रूप से कुछ भी न बोलने की सहमति दी थी।

इंटरव्यू हटाने की मांग :

कुमार सानू ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि सोशल मीडिया पर मौजूद इन सभी इंटरव्यू और वीडियो को तुरंत हटाया जाए, क्योंकि इससे उनकी और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उनकी वकील सना रईस खान ने कोर्ट में दलील दी कि ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण हैं।