ग्राम पंचायत सीतापार को आदर्श स्वच्छ ग्राम बनाने का संकल्प

खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
खरोरा। ग्राम पंचायत सीतापार में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासियों, महिला समूहों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव को आदर्श स्वच्छ एवं निर्मल ग्राम बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत सीतापार की सरपंच श्रीमती कुंती अकबर साहू ने कहा कि पंचायत शासन की सभी योजनाओं का लाभ गांव की महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों और आम जनता तक पहुंचाने हेतु पंचायत पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को स्वच्छ एवं विकसित बनाने में पंचायत प्रतिनिधि, महिला संगठन और वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भूमिका अत्यंत सराहनीय है।
सरपंच प्रतिनिधि श्री अकबर साहू ने बताया कि स्वच्छता के लिए प्रति वर्ष ₹60,000 की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही, महिला समूह की दीदियों को 2 गाड़ियाँ, झाड़ू, फावड़ा, धमेला, ग्लव्स जैसी स्वच्छता सामग्री प्रदान की गई है ताकि वे प्रभावी ढंग से स्वच्छता कार्य कर सकें।
ग्राम की सक्रिय महिला श्रीमती एशिया कुर्रे ने कहा, “हमें स्वच्छता कार्य करके अत्यंत गर्व हो रहा है। हम आत्मविश्वास, ईमानदारी और लगन से कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि सीतापार को न केवल जिला और राज्य स्तर पर, बल्कि पूरे भारत में आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में पहचान दिलाएं।”
इस अवसर पर जनपद पंचायत प्रतिनिधि श्री बबलू पटेल, सरपंच कुंती अकबर साहू, सचिव कुशल साहू, उपसरपंच गंगोत्रि डेंगसिंग ध्रुव सहित अनेक गणमान्य लोग एवं समूह की दीदियां उपस्थित रहीं।
स्वच्छता कार्य में योगदान देने वाली समर्पित महिलाओं के नाम इस प्रकार हैं:
श्रीमती सरोज वर्मा – समूह अध्यक्ष
श्रीमती प्रति साहू – सचिव
श्रीमती कुंती साहू – पुस्तक संचालक
श्रीमती दुलौरिन ध्रुव – सदस्य
श्रीमती तीजन ध्रुव
श्रीमती कविता ध्रुव
श्रीमती श्याम कुंवर ध्रुव
श्रीमती दसमत साहू
श्रीमती सतरूपा देवदास
श्रीमती यशोदा सोनी
श्रीमती हटीयारिन साहू
श्रीमती तीजन साहू
श्रीमती रेणु यादव
श्रीमती एशिया कुर्र
"हर एक कदम स्वच्छता की ओर – रहे ग्राम सुरक्षित और सहकुशल" के संकल्प के साथ समस्त ग्रामवासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भारत सरकार एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रति आभार व्यक्त किया।