तेलीबांधा तालाब के सामने गोल्ड जिम में लगी थी भीषण आग

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित गोल्ड जीम में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जिम से काला धुआं उठते देखा था। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्राथमिक जानकारी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि आग के कारणों की जांच अभी जारी है। गनीमत रही कि घटना के समय जिम के अंदर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, जिससे किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। पुलिस स्थिति पर नियंत्रण पाने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है।