समाज को मजबूत रखने के लिए संगठन जरूरी व महत्वपूर्ण है - राजेन्द्र नायक

समाज को मजबूत रखने के लिए संगठन जरूरी व महत्वपूर्ण है - राजेन्द्र नायक

पटेल समाज का प्रदेश स्तरीय होली मिलन समारोह आमदी में हुआ शामिल हुऐ समाज के दिग्गज नेता
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। कोसरिया मरार पटेल समाज की़ बैठक पोटियाडिही राज के अन्तर्गत ग्राम आमदी (धमतरी ) सांस्कृतिक भवन में कोसरिया पटेल मरार समाज का वार्षिक बैठक एवं प्रदेश स्तरीय होली मिलन समारोह हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि कोसरिया पटेल मरार समाज के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र नायक , अध्यक्षता कोसरिया पटेल मरार समाज के प्रदेश संरक्षक अमरसिंह पटेल, विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल, कार्यकारणी अध्यक्ष तेजराम पटेल, कोसरिया पटेल मरार समाज प्रदेश मिडिया प्रभारी व सिहावा राज युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष राजू पटेल, कंवर राज अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, राजिम राज संरक्षक सुखराम पटेल, महेत्तर पटेल, गौतम पटेल, गजानंद पटेल, हितेंद्र पटेल, हेमकुमार पटेल, लोहारराज अध्यक्ष सियाराम पटेल, सचिव बेदराम पटेल, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमलेश पटेल, महेतरू पटेल, पोटियाडीहि राज संरक्षक भुवन लाल पटेल, रामचरण पटेल, अध्यक्ष डॉ लखन पटेल, उपाध्यक्ष महेत्तर पटेल, रामस्वरूप पटेल, सचिव जितेंद्र पटेल, सहसचिव लेखूराम पटेल, कोषाध्यक्ष प्रभात पटेल, महामंत्री जितेन्द्र पटेल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सकुन पटेल, तेजराम पटेल ने,ईश्वर पटेल,लखन पटेल, राधे किशन पटेल, कमलेश पटेल, ग्राम प्रमुख आमदी जितेन्द्र पटेल, ग्राम प्रमुख हटकेश्वर ईश्वर पटेल, पोटियाडीहि से चुरामन पटेल, परसतराई से रामचरण पटेल, लोहरसी से रायलाल पटेल, बठेना से छबिलाल पटेल, के आतिथ्य में संपन्न हुआ , सर्वप्रथम   कोसरिया  पटेल मरार समाज की ईष्ट देवी मां शाकंभरी व भगवान श्रीराम जानकी की छायाचित्र की विधिवत् पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात समाज की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। ग्राम आमदी में वार्षिक बैठक एवं प्रदेश स्तरीय होली मिलन समारोह के दौरान कोसरिया पटेल मरार समाज संयोजक राजेन्द्र नायक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, "समाज में संगठित होकर कार्य करें तभी पटेल समाज आगे बढेगा और समाज का हर व्यक्ति समाज के हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले, चाहे वह युवा वर्ग हो महिला वर्ग या पुरुष वर्ग समाज में जागरूकता लाने का हर प्रयास स्वाजातिय बंधु अपने-अपने स्तर पर समाज में अच्छे-अच्छे विचार व कार्य करे, जिससे समाज का मान सम्मान बढ़े। और इस अच्छी सोच, पहल और कार्य को हमारी आने वाली पीढ़ी हमसे सीख ले।"

बैठक में प्रदेश संरक्षक अमरसिंह पटेल ने प्रदेश स्तरीय होली मिलन समारोह में पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज के सभी पदाधिकारीयों का धन्यवाद करते हुए सबको बधाई दी और सामाजिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा कर समाज के उत्थान और विकास को करने की बात की। प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, "पटेल समाज अब जागरूक हो चुका है और समाज का हर व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ ले व अपने सामान्य बच्चों के पढ़ाई व्यवस्था व उनके रहन-सहन पर हमेशा सजग रहें।"