कसाब को जिंदा पकड़ने वाले "वीर तुकाराम ओंबले" का बनेगा स्मारक, महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला
Veer Tukaram Omble

नई दिल्ली। मुंबई हमलों के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने वाले शहीद पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले के सम्मान में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार उनके सम्मान में सतारा जिले के मौजे केडंबे गांव में एक भव्य स्मारक बनाने जा रही है, जिसके लिए 13.46 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। महाराष्ट्र सरकार ने इस परियोजना की पहली 2.70 करोड़ रुपये (20%) की राशि प्रशासन को जारी कर दी है, जिससे स्मारक निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके।