भारत का "गोली सोडा" बना ग्लोबल स्टार, USA से UK तक एक कंचे वाली बोतल की जबरदस्त मांग

India's Goli Soda

भारत का "गोली सोडा" बना ग्लोबल स्टार, USA से UK तक एक कंचे वाली बोतल की जबरदस्त मांग

नई दिल्ली। भारत की कंचे वाली बोतल विदेश में धूम मचा रही है, अमेरिका से लेकर यूरोप और खाड़ी देशों तक में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। गोली सोडा अब 'गोली पॉप सोडा' के नाम से विदेशों में मशहूर हो चुकी है। यह भारत की पुरानी और जानी-मानी गोली सोडा है। इस बोतल की अमेरिका, यूके, यूरोप और खाड़ी देशों में काफी डिमांड बनी हुई है।

फेयर एक्सपोर्ट्स इंडिया के साथ मिलकर काम करने से गोली पॉप सोडा को खाड़ी देशों के बड़े स्टोर लुलु हाइपरमार्केट में आसानी से पहुंचाया जा रहा है। लुलु के स्टोर्स में इसकी हजारों बोतलें रखी गई हैं और लोगों को यह बहुत पसंद आ रही है। इस सोडा की खासियत यह है कि इसमें एक कांच की गोली होती है। जब आप बोतल खोलते हैं तो वो गोली अंदर गिरती है और सोडा पीने के लिए तैयार हो जाता है।