नगरी क्षेत्र में बांस क्लस्टर बनाने का प्रयास

नगरी क्षेत्र में बांस क्लस्टर बनाने का प्रयास

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। राष्ट्रीय बांस मिशन एवं राज्य बांस मिशन की विभिन्न  योजनाओं को अधिक सार्थक बनाने एवं योजनाओं को बांस कार्यों से जुड़े विभिन्न जातियां विशेषकर कमार ,बंसोर,कंडरा,व अन्य जाति के लोगों तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। आंनद एजुकेशन सोसायटी व नगरी उद्योग विकास संघ की ओर से नगरी ब्लाक में सिहावा क्षेत्र में बांस रोपण, उन्नयन आदि योजनाओं के तहत बांस के पौधे को इन हितग्राहियों तक पहुंचाने इन संस्थाओं का विशेष योगदान सुनिश्चित किया जायेगा, ताकि बेरोजगारी से मुक्त जीवन यापन करे एवं स्वरोजगार योजना अंतर्गत व रोजगार प्रदाय करने हेतु विभिन्न वर्ग किसानों को भी बांस रोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया। कमजोर वर्ग के लोगों तक अभी तक लाभ नहीं मिल पा रहा। ना ही वन विभाग कुछ लाभ दिला रहा है,प्रेम आंनद राव व संजू नेताम के उपस्थिति में इन वर्गों को बांस कार्यों से जुड़ने के लिए उत्साहित किया तथा कुछ स्थानों पर बांस के पौधों का वितरण व रोपण किया गया।