पार्षद और वार्डवासियों ने सीसी रोड निर्माण के पूर्व पूजा कर कार्य किया प्रारंभ
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। सांई नगर वार्ड थाना के पीछे वार्डवासियों की मांग पर पार्षद संदीप सरकार ने अपने पार्षद मद से साढ़े चार लाख का सीसी रोड निर्माण कार्य दिया। सीसी रोड निर्माण के पहले पार्षद संदीप सरकार और वार्डवासियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू किया ।
ज्ञात हो कि सांई नगर वार्ड थाना के पीछे रहने वाले वार्डवासियों सड़क को लेकर काफी परेशान थे। आने जाने में हमेशा तक़लिफों का सामना करना पड़ रहा था बारिश के दिनों में और ज्यादा समस्या होती थी। समस्या को देखते हुए पार्षद संदीप सरकार ने अपने पार्षद निधि राशि से सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करानें से वार्डवासियों ने पार्षद संदीप सरकार का आभार व्यक्त किया । सीसी रोड निर्माण होने से अब लोगों को आने जाने में कोई तकलीफ़ नहीं होगा । सीसी रोड निर्माण पुजा अर्चना पर वार्डवासियों परदेशी ठाकुर , राधेश्याम सोनवानी , विजय साहू , जैबुन , कल्याणी पटेल , मेनका ठाकुर , निर्मला साहू , चंद्रिका साहू , बिलकीस बानो , कुंजल ठाकुर , राजू ठाकुर , पप्पू ठाकुर , पितेश्वर देवांगन , इंजीनियर अश्वनी वर्मा उपस्थित थे।