तीन ट्रेक्टर और छह ट्राली रेत निकालते नदी में डूबी,सीतानदी में बाढ के कारण गाड़ियों का लगा जाम

तीन ट्रेक्टर और छह ट्राली रेत निकालते नदी में डूबी,सीतानदी में बाढ के कारण गाड़ियों का लगा जाम

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट  

नगरी। गुरुवार सुबह से नगरी वनांचल में झमाझम बारिश होने से नदी नाले उफान पर थे। नगरी से बोरई सीतानदी आठदहरा चार घंटे जाम रहा। यात्री बस में सवार बडी संख्या में तीज के लिए जा रहे महिलाए बच्चे परेशान होते रहे। वही सीतानदी में रेत निकालने गए तीन ट्रेक्टर का इंजन और छह ट्राली नदी मे डूब गया।
नगरी क्षेत्र का प्रमुख मार्ग बोरई जो की बस्तर व उडीसा को जोडती है, जहा रोजाना सैकड़ों मालवाहक गाड़ियों के साथ यात्री बसे चलती है,जो केशकाल , कोण्डागांव, जगदलपुर, उडीसा के रायघर, उमरकोट व मालवाहक गाड़ियां भी आन्ध्रप्रदेश तक चलती है। नगरी बोरई मार्ग में दो नदिया आठदहारा व सीतानदी हर वर्ष बारिश में परेशानी का सबब बनती है। यहां क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार परेशानियों को देखते हुए पूल निर्माण की मांग की जा चुकी, मगर आज तक यहां पूल का निर्माण नहीं हुआ,जो की रपटे मे हल्की बारिश से भी।उफान आ जाता है। ठीक ऐसा ही गुरूवार को सुबह से बारिश शुरू हो गई,जहां शुक्रवार को तीज के चलते काफी संख्या में महिलाएं बच्चों के साथ मायका जाने निकली व बाहर से भी महिलाएं नगरी क्षेत्र में अपने मायका आने निकल पडे, जहा नदी में बाढ के चलते महिलाएं बच्चे व सैकड़ों मालवाहक गाडिया नदी के दोनों तरफ फंसे रहे व परेशान होते रहे।